window.__reverb = {}; window.__reverb.__reverbLoadedPromise = new Promise((resolve, reject) => { window.__reverb.__resolveReverbLoaded = resolve; window.__reverb.__rejectReverbLoaded = reject; }); window.__reverb.__reverbTimeout = setTimeout(() => { window.__reverb.__rejectReverbLoaded(); }, 5000);

ट्रंप ने अब कहा- 'आग से खेल रहे हैं व्लादिमीर पुतिन'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नाराज़गी ज़ाहिर की है और कहा है कि वो आग से खेल रहे हैं.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता और कीर्ति रावत

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. ट्रंप ने अब कहा- 'आग से खेल रहे हैं व्लादिमीर पुतिन'

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नाराज़गी ज़ाहिर की है और कहा है कि वो आग से खेल रहे हैं.

    ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा, "व्लादिमीर पुतिन को ये अहसास नहीं हो रहा है कि अगर मैं न होता तो रूस के साथ बहुत सी बुरी चीज़ें हो जातीं और मेरा मतलब है वाकई बहुत बुरा. वो आग से खेल रहे हैं."

    इससे पहले ट्रंप ने यूक्रेन पर रूस की लगातार बमबारी की वजह से पुतिन की आलोचना की थी और उन्हें 'सनकी' बता दिया था.

    उन्होंने पुतिन को 'सनकी' बताते हुए लिखा, "वह बेवजह बहुत से लोगों को मार रहे हैं, और मैं सिर्फ़ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं. बिना किसी कारण के यूक्रेन के शहरों में मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं."

  3. केरल: अरब सागर में डूबे जहाज़ से हुआ तेल रिसाव नियंत्रण में, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी हिंदी के लिए

    एमएससी ईएलएसए-3

    इमेज स्रोत, ANI

    कोच्चि तट के पास डूबे लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज एमएससी ईएलएसए-3 के डूबने से फैले तेल को अब नियंत्रण में कर लिया गया है. इसकी जानकारी भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने दी है.

    आईसीजी कोच्चि के प्रवक्ता कमांडर अतुल पिल्लई ने बीबीसी हिंदी को बताया, "आईसीजी ने यह सुनिश्चित किया है कि तेल का रिसाव केरल के तटों तक न पहुंचे. अब यह केवल कुछ जगहों पर ही दिखाई दे रहा है."

    जब यह कंटेनर जहाज दो दिन पहले डूबना शुरू हुआ, तो आईसीजी ने एक डॉर्नियर एयरक्राफ़्ट और अपने तीन जहाजों को तेल साफ करने के लिए भेजा. शाम तक तेल का फैलाव 1.5 नॉटिकल मील से बढ़कर 2.2 नॉटिकल मील तक हो गया था.

    भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र के निदेशक डॉ. बालकृष्णन नायर ने बीबीसी हिंदी को बताया, "तेल का फैलाव अब कम हो गया है और इसके निशान दक्षिण-पूर्व दिशा में जा रहे हैं. जब समुद्र में लहरें तेज होती हैं, तो तेल जल्दी बिखर जाता है. ऐसी स्थिति में यह तटीय इलाकों तक नहीं पहुंचेगा."

    हालांकि, समुद्र में तैरते हुए कंटेनरों की समस्या अभी भी बनी हुई है. लगभग 35 कंटेनर किनारे तक आ चुके हैं, जिनमें से कुछ खुले भी पाए गए हैं.

    डॉ. नायर कहते हैं, "कुछ कंटेनर कोल्लम और तिरुवनंतपुरम तक पहुंच चुके हैं.एक कंटेनर में कुछ सफेद बैग पाए गए."

    लेकिन अभी तक वे कंटेनर नहीं मिले हैं जिनमें कैल्शियम कार्बाइड जैसे खतरनाक रसायन थे.

    इस जहाज पर कुल 643 कंटेनर थे, जिनमें से 73 खाली थे. इनमें से 13 कंटेनरों में कैल्शियम कार्बाइड था, जो एक ऐसा रसायन है जो एसिटिलीन गैस छोड़ता है. इसके अलावा जहाज में 84.44 मीट्रिक टन डीज़ल और 367.1 मीट्रिक टन फर्नेस ऑयल भी था.

    केरल सरकार ने सभी ज़िला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे माइक से घोषणा करवाएं कि लोग समुद्र से बहकर आए किसी भी सामान के पास न जाएं.

    आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से ज़िला कलेक्टरों को यह बताया जाएगा कि समुद्र से बहकर आई वस्तुओं को कैसे संभालना है.

  4. इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख बढ़ी

    इनकम टैक्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज़ ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख बढ़ा दी है. अब 31 जुलाई की बजाय लोग 15 सिंतबर 2025 तक आयकर रिटर्न दाखिल कर सकेंगे.

    सीबीडीटी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में लिखा गया, "इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर)फॉर्म्स में इस साल कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इन्हें लागू करने और आईटीआर यूटीलिटी की प्रणाली को तैयार करने में समय लग रहा है. इसे देखते हुए, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी)ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए आईटीआर भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है."

    "अब 31 जुलाई 2025 की जगह, रिटर्न भरने की नई आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 होगी. इस बारे में जल्द ही आधिकारिक सूचना भी जारी की जाएगी."

    प्रेस विज्ञप्ति में आईटीआर फॉर्म्स को पहले से ज्यादा आसान और पारदर्शी बनाने की बात भी शामिल है.

  5. बस्तर पुलिस ने माओवादियों की प्रेस विज्ञप्ति पर दिया बयान, आलोक पुतुल,रायपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए

    बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी

    इमेज स्रोत, आलोक पुतुल

    इमेज कैप्शन, बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी ने बसवराजू को आतंक और हिंसा के युग का मुख्य सूत्रधार बताया

    बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी ने कहा है कि सीपीआई माओवादी संगठन आज पूर्णतः विघटन की कगार पर है. जहां न तो कोई सक्षम नेतृत्व बचा है और न ही कोई रणनीतिक दिशा.

    माओवादियों द्वारा जारी विज्ञप्ति पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुंदरराज पी ने कहा कि यह एक नेतृत्वविहीन और बिखरते हुए संगठन की प्रासंगिकता बनाए रखने की अंतिम कोशिश है.

    सोमवार को सीपीआई माओवादी ने अपने महासचिव नंबाला केशव राव ऊर्फ़ बसवराजू समेत 27 माओवादियों के मारे जाने को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा था कि क्रांतिकारी विचारों को ख़त्म करना संभव नहीं है.

    मंगलवार को इस विज्ञप्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी ने कहा, "बसवराजू के बाद उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं अब बेमानी हैं. उनकी मौत के साथ ही यह आंदोलन अपनी वैचारिक और संचालन क्षमता भी खो चुका है. यह माना जा सकता है कि बसवराजू ही इस अवैध संगठन का अंतिम महासचिव था."

    "21 मई 2025 भारत के वामपंथी उग्रवाद विरोधी इतिहास में एक निर्णायक दिन के रूप में याद किया जाएगा. मारे गए बसवराजु, जो कि माओवादी संगठन के सर्वोच्च नेता थे. उनकी मौत से संगठन को केवल सैन्य स्तर पर ही नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक रूप से भी गहरा आघात पहुंचा है. माओवादी आंदोलन के मुख्य गढ़ में 27 सशस्त्र उग्रवादियों का खात्मा सुरक्षा बलों की दृढ़ता और प्रभावशीलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है."

    छत्तीसगढ़ में नंबाल्ला केशव राव उर्फ़ बसवराजू सहित अन्य कई माओवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) यानी सीपीआई-माओवादी ने मंगलवार को प्रेस रिलीज़ जारी की थी.

    प्रेस रिलीज़ में सीपीआई-माओवादी ने बसवराजू की सुरक्षा में हुई चूक को पार्टी की विफलता बताया.

    माओवादियों ने विज्ञप्ति में कहा, "पार्टी के महासचिव के मारे जाने में सरेंडर करने वाले माओवादियों का बड़ा हाथ है."

  6. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर एक और बड़ी कार्रवाई की तैयारी में ट्रंप प्रशासन, कायला एप्स्टीन और बर्न्ड डेबुशमन, बीबीसी न्यूज़

    हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साथ जारी रस्साकशी के बीच ट्रंप प्रशासन अब इस विश्वविद्यालय को मिलने वाले सरकारी फंड की समीक्षा करने की तैयारी में है.

    ऐसा कहा जा रहा है कि यूनिवर्सिटी को मिलने वाले फंड या तो बंद कर दिए जाएंगे या इन्हें किसी और संस्थान को दिया जाएगा.

    व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "गवर्नमेंट सर्विसेज़ एजेंसी (जीएसए) अन्य एजेंसियों को एक पत्र भेजने वाली है, जिसमें ये कहा जाएगा कि हार्वर्ड से किसी भी तरह के अनुबंध के बारे में ये बताया जाए कि क्या उन्हें खत्म किया जा सकता है या फिर किसी और को दिया जा सकता है."

    ट्रंप प्रशासन का अनुमान है कि हार्वर्ड के साथ करीब ऐसे 30 अनुबंध फिलहाल चल रहे हैं. ये सभी अनुबंध कुल मिलाकर 10 करोड़ डॉलर के हैं.

    हालांकि, अभी तक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    बीते दो महीनों में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के बीच विवाद गहराता चला गया है. बीते सप्ताह ट्रंप प्रशासन ने हार्वर्ड में विदेशियों के दाखिले का अधिकार रोक दिया था.

    इसके बाद हार्वर्ड ने ट्रंप प्रशासन के इस फ़ैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी.

  7. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर मानसी दाश और अदिति से..

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को लेकर कुवैत में ये अपील की

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI/X

    इमेज कैप्शन, लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी कुवैत में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए

    बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को कुवैत में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया.

    इस संबोधन में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को फिर से फ़ाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (एफ़एटीएफ़) की ग्रे लिस्ट में शामिल करने की बात की.

    उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान को फिर से एफ़एटीएफ़ की ग्रे लिस्ट में शामिल किया जाएगा और ये बहुत ज़रूरी है. क्योंकि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पाकिस्तान आतंकवादियों की भर्ती रोकने वाला नहीं है."

    "पिछली बार जर्मनी में एफ़एटीएफ़ की ग्रे लिस्ट की बैठक से पहले पाकिस्तान ने कहा था कि साजिद मीर की मौत हो चुकी है. साजिद मीर वही शख़्स है जो मुंबई में हुए 26/11 के भयावह आतंकी हमले का एक मुख्य साजिशकर्ता था."

    "उस समय तक पाकिस्तान कहता रहा कि उनकी मौत हो चुकी है. लेकिन जैसे ही एफ़एटीएफ़ की बैठक शुरू हुई, पाकिस्तान ने अचानक कहा कि साजिद मीर जिंदा है और हमारी अदालतों ने उन्हें सज़ा भी दे दी है."

    उन्होंने आईएमएफ़ से पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सख़्त क़दम उठाने की अपील की.

    इसी के साथ ओवैसी ने पाकिस्तान को फिर से एफ़एटीएफ़ की ग्रे लिस्ट में डालने के लिए कुवैत से भारत की मदद करने की भी अपील की.

    उन्होंने कहा, "पाकिस्तान को फिर से एफ़एटीएफ़ की ग्रे लिस्ट में डाला जाना चाहिए. इसके लिए कुवैत को भारत की मदद करने में अहम भूमिका निभानी होगी ताकि पाकिस्तान को फिर से ग्रे लिस्ट में डाला जा सके, क्योंकि कुवैत जीसीसी का महासचिव है."

    पहलगाम हमला और उसके बाद भारत की तरफ़ से की गई कार्रवाई की जानकारी देने के लिए बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल कुवैत में है.

  9. कार्टून

    विदेशी सामान को लेकर पीएम की अपील पर आज का कार्टून.

  10. जम्मू-कश्मीर कैबिनेट की बैठक पहलगाम में हुई, उमर अब्दुल्लाह ने बताया मकसद

    उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI/X

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि सरकार पर्यटन स्थलों का सिक्योरिटी ऑडिट कराएगी

    मंगलवार को जम्मू-कश्मीर कैबिनेट की बैठक पहलगाम में आयोजित की गई. इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से दी.

    उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थलों का सिक्योरिटी ऑडिट करने का फ़ैसला लिया गया है और ऑडिट के बाद पर्यटन स्थलों को फिर से खोला जाएगा.

    उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "यह पहली बार है कि हमने जम्मू या श्रीनगर से बाहर कहीं कैबिनेट की बैठक की है. हालांकि सरकार ने इस बैठक में अपने एजेंडे के अनुसार ही काम किया, लेकिन हम केवल सरकारी काम के लिए ही पहलगाम नहीं आए हैं."

    "हम यह दिखाने आए हैं कि हिंसा और खून-खराबे के बावजूद जम्मू-कश्मीर में विकास, खुशहाली और लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं रुकेगा."

    उन्होंने इस मीटिंग को कश्मीर और पहलगाम के लोगों की बहादुरी और एकता का शुक्रिया अदा करने का ज़रिया बताया.

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "इस मीटिंग के माध्यम से हम कश्मीर के लोगों और ख़ासकर 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद पहलगाम के लोगों के रवैये, बहादुरी और एकता के लिए उनका शुक्रिया अदा करते हैं."

    जम्मू-कश्मीर सरकार की पहलगाम में हुई कैबिनेट बैठक की तस्वीर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर सरकार की पहलगाम में हुई कैबिनेट बैठक की तस्वीर
  11. उत्तर कोरिया ने कहा, अमेरिकी 'गोल्डन डोम' से स्पेस न्यूक्लियर वॉर का ख़तरा, केली एनजी, बीबीसी न्यूज़

    उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन (फ़ाइल फ़ोटो)

    उत्तर कोरिया ने 'गोल्डन डोम' की अमेरिकी योजना की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे "अंतरिक्ष संभावित परमाणु युद्धक्षेत्र में बदल सकता है."

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था कि वह इस रक्षा प्रणाली को अपने कार्यकाल के अंत तक शुरू करना चाहते हैं.

    इसका उद्देश्य अमेरिका को भविष्य के मिसाइल हमलों, जैसे बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों से बचाना है.

    उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने ट्रंप की इस योजना को 'अहंकार की हद' कहा है.

    उन्होंने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह अंतरिक्ष को युद्ध का मैदान बना रहा है. इसके साथ ही चेतावनी दी कि इससे दुनिया में परमाणु और अंतरिक्ष हथियारों की होड़ शुरू हो सकती है.

    उत्तर कोरिया पहले से ही अमेरिका को दुश्मन मानता है और अमेरिका-दक्षिण कोरिया की सैन्य गतिविधियों का विरोध करता रहा है.

    कोरिया इंस्टीट्यूट फ़ॉर नेशनल यूनिफ़िकेशन के सीनियर विश्लेषक हांग मिन ने एएफ़पी को बताया, "उत्तर कोरिया को लगता है कि गोल्डन डोम उनकी परमाणु ताकत को कमजोर कर सकता है."

  12. अलीगढ़ लिंचिंग मामले में एफ़एसएल की रिपोर्ट आई, पुलिस ने क्या बताया?, दिलनवाज़ पाशा, बीबीसी संवाददाता, अलीगढ़ से

    अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन
    इमेज कैप्शन, अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गोमांस ले जाने के शक में चार मीट कारोबारियों को पीटने के आरोप में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    पुलिस के मुताबिक़, एफ़एसएल की जांच रिपोर्ट में भैंस का मांस होने की पुष्टि हुई है.

    अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "मांस को जांच के लिए एफ़एसएल लैब भेजा गया था. जांच में ये भैंस का मांस पाया गया है."

    शनिवार को कथित गौरक्षकों के एक समूह ने चार मीट कारोबारियों को पीटा था. इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

    घायल मीट कारोबारियों का इस समय अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है. घायल हुए तीन लोगों की हालत में सुधार है जबकि अभी चौथे व्यक्ति की हालत गंभीर है.

    पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो मुक़दमे दर्ज किए थे. एक मुक़दमा हमलावरों पर किया गया था और दूसरा मीट ले जा रहे कारोबारियों पर कथित गोमांस की तस्करी के आरोप में दर्ज किया गया था.

    पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बीबीसी से कहा, "मीट कारोबारी वैध तरीके से दस्तावेज़ों के साथ मांस ले जा रहे थे. ये गोमांंस नहीं था, ऐसे में मीट कारोबारियों पर दर्ज किया गया मुक़दमा जांच के बाद समाप्त हो जाएगा."

    उन्होंने कहा, "पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है और जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ़्तारियां की जाएंगी."

  13. बांग्लादेश: जमात-ए-इस्लामी के नेता अज़हर इस्लाम की मौत की सजा पलटी, रिहाई के आदेश

    जमात-ए-इस्लामी (बांग्लादेश) के नेता अज़हर इस्लाम

    इमेज स्रोत, Jamaat-e-Islam

    इमेज कैप्शन, जमात-ए-इस्लामी (बांग्लादेश) के नेता अज़हर इस्लाम (फ़ाइल फ़ोटो)

    बांग्लादेश की एक अदालत ने जमात-ए-इस्लामी (बांग्लादेश) के नेता अज़हर इस्लाम को युद्ध अपराध के आरोप में दी गई मौत की सज़ा को पलट दिया है और उनकी तत्काल रिहाई के आदेश दिए है.

    30 दिसंबर 2014 को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने बांग्लादेश के 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान मानवता के विरुद्ध अपराध के लिए अज़हर इस्लाम को मौत की सज़ा सुनाई थी.

    सात सदस्यीय की अपीलीय पीठ ने उनकी मौत की सज़ा को पलटने और रिहाई का आदेश दिए. इस पीठ की अध्यक्षता बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश डॉ. सैयद रिफ़त अहमद ने की.

    अदालत ने कहा है कि अगर अज़हर इस्लाम के ख़िलाफ़ कोई अन्य मामला नहीं है तो उन्हें तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.

    जब अज़हर इस्लाम ने सज़ा के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की थी, तो अपीलीय प्रभाग ने 31 अक्तूबर 2019 को न्यायाधिकरण की दी गई सज़ा को बरकरार रखा था.

    इसके बाद 19 जुलाई 2020 को, उन्होंने अपीलीय प्रभाग से संबंधित शाखा में एक पुनर्विचार याचिका दायर की.

    इस याचिका पर ही मंगलवार को सुनवाई कर, उनकी तत्काल रिहाई का फ़ैसला सुनाया गया है.

    इस फ़ैसले की घोषणा के बाद, जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश के नेता अमीर शफ़ीकुर रहमान ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया और इसे 'न्याय की जीत' बताया.

    उन्होंने कहा, "हम बदला नहीं चाहते थे, बल्कि न्याय चाहते थे. यह फैसला साबित करता है कि सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता."

  14. अमृतसर में हुए धमाके में घायल व्यक्ति की मौत, पुलिस ने क्या बताया

    अमृतसर में विस्फोट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह

    पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड के पास मंगलवार को हुए धमाके के संबंध में डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने जानकारी दी है.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई से उन्होंने कहा, "हमने अब तक जो जांच की है, इस घटना में जो व्यक्ति जख्मी हुआ था, उसकी मौत हो गई है. ये व्यक्ति आतंकवादी संगठन का ही सदस्य है. वह विस्फोटक सामग्री लेने आया था."

    डीआईजी ने कहा, "हमने पहले ऐसे जितने भी केस की जांच की है, 100 फ़ीसदी मामलों में जांच के बाद यही चीज़ सामने आती है कि ये लोग विस्फोटक सामग्री किसी खाली जगह पर रख देते हैं और कोई दूसरा व्यक्ति उसे वहां से उठाकर आगे किसी घटना को अंजाम देता है."

    उन्होंने दावा किया कि मृतक की जेब से काफी कुछ सुराग़ मिले हैं, मामले में आगे जांच की जाएगी.

  15. अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  16. पंचकुला में कार में मृत पाए गए परिवार के बारे में देहरादून पुलिस ने क्या बताया?, आसिफ़ अली, बीबीसी हिंदी के लिए, देहरादून से

    पंचकुला मामला
    इमेज कैप्शन, सोमवार को हरियाणा के पंचकुला में एक कार में एक ही परिवार के सदस्य मृत पाए गए थे

    हरियाणा के पंचकुला में सोमवार रात कार में एक ही परिवार के कई लोगों के शव पाए जाने के मामले में देहरादून पुलिस ने कहा है कि ये परिवार कुछ महीने पहले देहरादून में रह रहा था.

    देहरादून पुलिस ने कहा, "हरियाणा के पंचकुला में एक ही परिवार के सात सदस्यों के सुसाइड की सूचना मिली."

    पुलिस ने कहा, "इस परिवार के बारे में पता चला है कि मृतक प्रवीण मित्तल का परिवार लगभग 8-9 महीने पहले तक देहरादून के कोलागढ़ में एक किराए के मकान में रहता था. ये परिवार वर्तमान समय में देहरादून में नहीं रह रहा था."

    पुलिस के मुताबिक़, पंचकुला में घटनास्थल से जो गाड़ी मिली है, वह देहरादून के गंभीर सिंह नेगी के नाम पर रजिस्टर है.

    पुलिस ने आगे कहा, "गंभीर सिंह नेगी ने बताया कि उनकी मृतक प्रवीण मित्तल से एनजीओ के काम के सिलसिले में मुलाक़ात हुई थी. मृतक पहले चाइल्ड लाइफ़ केयर मिशन नाम से एनजीओ चलाता था. इसी दौरान दोस्ती के चलते गंभीर नेगी ने वो गाड़ी अपने नाम पर फ़ाइनेंस कराई थी, जिसे वर्तमान में मृतक चलाता था."

    पुलिस का कहना है कि वर्तमान में यह परिवार चंडीगढ़ में रह रहा था.

    महत्वपूर्ण जानकारी-

    मानसिक समस्याओं का इलाज दवा और थेरेपी से संभव है. इसके लिए आपको मनोचिकित्सक से मदद लेनी चाहिए, आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं-

    सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में उपलब्ध)

    इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज- 9868396824, 9868396841, 011-22574820

    हितगुज हेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 - 26995000

  17. गुजरात में रोड शो के बाद बोले पीएम मोदी- 'आतंकवादी गतिविधि पाकिस्तान की सोची-समझी रणनीति'

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, @narendramodi/X

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी कल से गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को गांधीनगर में एक रोड शो किया.

    इसके बाद एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हालिया संघर्ष का भी ज़िक्र किया.

    पीएम मोदी ने कहा, "आतंकवाद के 9 ठिकाने तय करके 22 मिनट में उनको ध्वस्त कर दिया और इस बार तो सब कैमरे के सामने किया, ताकि हमारे घर में कोई सबूत न मांगे."

    पीएम मोदी ने कहा, "आज तक जिसे हम प्रॉक्सी वॉर कहते थे, 6 मई के बाद जो दृश्य देखे गए उसके बाद हम इसे प्रॉक्सी वॉर कहने की ग़लती नहीं कर सकते."

    उन्होंने कहा, "6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया. उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया. ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं हैं, ये आपकी (पाकिस्तान) सोची-समझी युद्ध की रणनीति है, आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा."

    सोमवार को गुजरात के भुज में पीएम मोदी ने पाकिस्तान के लिए कहा था, "सुख-चैन की ज़िंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही." इस पर पाकिस्तान ने आपत्ति दर्ज कराई थी.

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने 22 अप्रैल को एक चरमपंथी हमला हुआ, जिसमें एक स्थानीय पोर्टर समेत 26 लोग मारे गए थे.

    इसके बाद भारत ने सात मई को तड़के पाकिस्तान के अंदर 9 ठिकानों पर हवाई हमला किया था. बाद में बढ़ते तनाव के बीच 10 मई को संघर्ष विराम पर सहमति बनी.

  18. पंचकुला में मृत पाए गए परिवार का मामला, क्राइम ब्रांच ने क्या बताया?

    पंचकुला मामला

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह

    हरियाणा के पंचकुला में कल रात एक कार में कुछ लोगों का शव पाया गया, जो एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

    पंचकुला पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना की सूचना पर मौके पर क्राइम ब्रांच के लोग भी पहुंचे.

    क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने मीडिया से कहा, "कल रात को करीबन 11 बजे सूचना मिली कि एक गाड़ी है, उसमें कुछ शव हैं, जिसमें एक व्यक्ति जीवित था मौक़े पर...उस सूचना पर हम पहुंचे. हमने देखा कि गाड़ी खड़ी थी, शवों को उस समय तक सिविल अस्पताल शिफ़्ट किया जा चुका था."

    इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि मृतकों में बच्चे भी थे.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ये देहरादून के एक ही परिवार के सदस्य थे.

    निर्मल सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है. उत्तराखंड पुलिस से भी संपर्क किया गया है.

    इससे पहले पंचकुला की डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया था कि 'प्रथम दृष्टया ये सुसाइड का मामला' लग रहा है.

    महत्वपूर्ण जानकारी-

    मानसिक समस्याओं का इलाज दवा और थेरेपी से संभव है. इसके लिए आपको मनोचिकित्सक से मदद लेनी चाहिए, आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं-

    सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में उपलब्ध)

    इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज- 9868396824, 9868396841, 011-22574820

    हितगुज हेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 - 26995000

  19. भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने क्या कहा

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फ़ोटो)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी.

    पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि."

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट किया, "भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन."

    उन्होंने लिखा, "सशक्त और समावेशी भारत का सपना लिए, नेहरू जी ने अपने दूरदर्शी नेतृत्व से स्वतंत्र भारत की मजबूत नींव रखी. सामाजिक न्याय, आधुनिकता, शिक्षा, संविधान और लोकतंत्र की स्थापना में उनका योगदान अमूल्य है."

  20. पंचकुला में एक ही परिवार के सात लोग मृत पाए गए, पुलिस ने क्या बताया

    पंचकुला की डीसीपी हिमाद्रि कौशिक

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पंचकुला की डीसीपी हिमाद्रि कौशिक

    हरियाणा के पंचकुला में एक कार में सात लोगों के मृत पाए जाने की ख़बर है.

    पंचकुला की डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं, जिनकी पहचान हो गई है. उन्होंने कहा कि 'प्रथम दृष्टया ये सुसाइड का मामला' लग रहा है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, ये देहरादून के एक ही परिवार के सदस्य थे.

    26 मई की रात मीडिया से बातचीत में डीसीपी हिमाद्रि कौशिक ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि छह व्यक्ति ओजस हॉस्पिटल लाए गए हैं. जब हम वहां पहुंचे तो पता लगा कि उनकी मृत्यु हो गई है और एक व्यक्ति जो सेक्टर 6, सिविल अस्पताल ले जाए गए थे, उनकी भी मृत्यु हो गई."

    डीसीपी ने कहा, "प्रथम दृष्टया ये सुसाइड का मामला लग रहा है. सारे फॉरेंसिक सबूत जुटाए गए हैं. मामले की गहन जांच की जाएगी."

    महत्वपूर्ण जानकारी-

    मानसिक समस्याओं का इलाज दवा और थेरेपी से संभव है. इसके लिए आपको मनोचिकित्सक से मदद लेनी चाहिए, आप इन हेल्पलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं-

    सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय की हेल्पलाइन- 1800-599-0019 (13 भाषाओं में उपलब्ध)

    इंस्टीट्यूट ऑफ़ ह्यमून बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज- 9868396824, 9868396841, 011-22574820

    हितगुज हेल्पलाइन, मुंबई- 022- 24131212

    नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस-080 - 26995000